ट्रेन की गलत सूचना पर पूछताछ केंद्र में तोड़फोड़
Advertisement
बीमार बंदी का हथकड़ी लगा अस्पताल में हो रहा है इलाज
ट्रेन की गलत सूचना पर पूछताछ केंद्र में तोड़फोड़ लखीसराय : किऊल रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को 53423 अप जमालपुर-किऊल पैसेंजर ट्रेन के संबंध में गलत सूचना प्रसारण किये जाने को लेकर यात्रियों ने किऊल स्टेशन पर जमकर हंगामा किया. गुस्साये यात्रियों ने पूछताछ कार्यालय में तोड़फोड़ की. मामले के संबंध में मिली जानकारी के […]
लखीसराय : किऊल रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को 53423 अप जमालपुर-किऊल पैसेंजर ट्रेन के संबंध में गलत सूचना प्रसारण किये जाने को लेकर यात्रियों ने किऊल स्टेशन पर जमकर हंगामा किया. गुस्साये यात्रियों ने पूछताछ कार्यालय में तोड़फोड़ की. मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार किऊल स्टेशन पर पूछताछ कार्यालय से मंगलवार की शाम जमालपुर की ओर से आने वाली 53423 अप पैसेंजर ट्रेन का पहले प्लेटफार्म संख्या 2 पर आने की
ट्रेन की गलत…
जानकारी दी गयी, लेकिन उक्त ट्रेन की जगह 63423 अप झाझा-गया पैसेंजर ट्रेन प्लेटफार्म संख्या 2 पर आकर लग गयी. उक्त ट्रेन के प्लेटफार्म संख्या दो पर लगते ही जमालपुर की ओर जाने वाले यात्री ट्रेन में सवार हो गये. वहीं ट्रेन के खुलने के बारे में भी बिना सूचना दिये ट्रेन को खोल दिया गया. ट्रेन के गया की ओर जाने के बाद यात्रियों को एहसास हुआ कि ट्रेन जमालपुर की ओर नहीं जाकर गया की ओर जा रही है. इसके बाद कई यात्री चलती ट्रेन से कूदने लगे तो वहीं कुछ यात्रियों ने ट्रेन का वैक्यूम काटकर ट्रेन को रोका. इसके बाद जमालपुर की ओर जाने वाले यात्री ट्रेन से उतरे.
यात्रियों ने ट्रेन से उतरते ही पूछताछ कार्यालय पहुंच हंगामा शुरू कर दिया. वहीं हंगामा शुरू होते ही पूछताछ कार्यालय में मौजूद कर्मी भाग निकले. इसके बाद यात्रियों ने पूछताछ कार्यालय में तोड़फोड़ शुरू कर दी. तत्काल प्लेटफार्म संख्या 3 पर जमालपुर जाने वाले 53423 अप ट्रेन के आने तथा स्टेशन पर मौजूद पुलिसकर्मियों के समझाने के बाद यात्री शांत हो 53423 अप जो किऊल से 53424 डाउन बनकर जमालपुर के लिए रवाना होते ही सवार हो गये. इसके बाद झाझा-गया ट्रेन को किऊल से रवाना किया गया. इस संबंध में किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि गलत सूचना प्रसारण पर यात्री आक्रोशित हो उठे. जब तक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचते यात्री जमालपुर जाने वाली ट्रेन में बैठ चुके थे.
किऊल स्टेशन पर जमालपुर जानेवाली ट्रेन का प्रसारण कर प्लेटफॉर्म संख्या दो पर लिया गया था झाझा-गया पैसेंजर को
बोले स्टेशन प्रबंधक
किऊल स्टेशन प्रबंधक सोनेलाल सोरेन ने बताया कि जमालपुर की ओर जाने वाली 53424 डाउन के बारे में यात्रियों को गलत सूचना दिये जाने के कारण यात्री आक्रोशित हो उठे. उन्होंने बताया कि 53423 एवं 63423 में समानता होने के कारण संभवत: इस तरह की उद्घोषणा हुई होगी. उन्होंने बताया कि घटना की जांच कर दोषी कर्मियों पर कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement