लखीसराय : जिले के कजरा थाना क्षेत्र सह लखीसराय-जमुई बॉर्डर पर स्थित बौकुड़ा जंगल में शुक्रवार की दोपहर सर्च अभियान चला रहे एसटीएफ जवानों के दल के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हो गयी. इसमें एसटीएफ का एक जवान गोली लगने से घायल हो गया. उसे उसके साथियों की मदद से जंगल से निकाल लखीसराय सदर अस्पताल पहुंचाया गया. वहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है. चिकित्सकों के अनुसार ऑपरेशन किये जाने के बाद जवान को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया जायेगा.
इस संबंध में सदर अस्पताल में मौजूद एसपी अरविंद ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में नक्सल गतिविधि बढ़ने की सूचना पर आइजी ऑपरेशन पटना के निर्देश पर एसटीएफ की तीन बटालियन व जमालपुर एसटीएफ व जमुई एसटीएफ की एक-एक बटालियन पांच भागों में बंटकर सात मार्च से ही नक्सलियों के खिलाफ जंगल में कांबिंग ऑपरेशन चला रहे थे. शुक्रवार की दोपहर पटना एसटीएफ की एक टीम जब बौकुड़ा जंगल में अभियान चला रही थी, तो वहां उनकी एसटीएफ व नक्सलियों…
नक्सलियों की टुकड़ी से भुठभेड़ हो गयी. इसमें दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में एसटीएफ के जवान मुंगेर निवासी पियुष कुमार निराला के सीने के दाहिने ओर गोली लगी. जवान को गोली लगते ही उसके साथी जवान उसे लेकर जंगल से निकल आये तथा उसे स्थानीय पुलिस व एसटीएफ के सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
दोनों तरफ से चलीं गोलियां, नक्सलियों के भी घायल होने की कही जा रही बात
एसपी श्री ठाकुर ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान बौकुड़ा में सौ से अधिक नक्सलियों के दल ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी जिसका एसटीएफ के बहादुर जवानों ने डटकर मुकाबला किया. दोनों तरफ से हुई गोलीबारी के दौरान एसटीएफ की ओर से एक जवान को गोली लगी. जबकि नक्सलियों की ओर से भी घायल होने की सूचना है. एसटीएफ के जवान के घायल होने की स्थिति में उसके साथियों ने उसे तत्काल जंगल से बाहर निकाला. एसपी ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.
लखीसराय-जमुई जिले के बॉर्डर पर कजरा थाना क्षेत्र के बौकुड़ा में हुई मुठभेड़
घायल जवान मुंगेर निवासी पियुष कुमार निराला का चल रहा इलाज
आइजी ऑपरेशन पटना के निर्देश पर चल रहा था ऑपरेशन
पटना अभियान की तीन व जमालपुर व जमुई की एक-एक टीम थी ऑपरेशन