हलसी थाना क्षेत्र के घोंघसा गांव के समीप की घटना
Advertisement
दो वर्षीय बच्ची की मौत, नौ घायल
हलसी थाना क्षेत्र के घोंघसा गांव के समीप की घटना हलसी : थाना क्षेत्र के घोंघसा पंचायत के हिमाचलडीह गांव के पास सिकंदरा-लखीसराय पथ पर बुधवार की सुबह एक मारुति स्वीफ्ट कार के पलट जाने से उस सवार दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. वहीं कार पर ही सवार नौ लोग घायल हो गये, […]
हलसी : थाना क्षेत्र के घोंघसा पंचायत के हिमाचलडीह गांव के पास सिकंदरा-लखीसराय पथ पर बुधवार की सुबह एक मारुति स्वीफ्ट कार के पलट जाने से उस सवार दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. वहीं कार पर ही सवार नौ लोग घायल हो गये, जिसमें तीन की स्थिति गंभीर है. घायलों को स्थानीय पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के प्रेमडीहा गांव निवासी सीतो चौधरी अपने दोस्त नूनू खान के साथ उनकी ही मारुति स्वीफ्ट (डीएल 4सी-4825) कार से अपने परिवार के सदस्यों के साथ जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के पोहे गांव से अपने घर प्रेमडीहा लौट रहे थे.
कार को नूनू खान ही ड्राइव कर रहे थे. गांव पहुंचने से दो किलोमीटर पूर्व मुख्य सड़क पर एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में कार सड़क किनारे एक पीलर में टकरा कर गड्ढे में पलट गयी. कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसपर सवार सीतो चौधरी की दो वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी की मौत हो गयी, जबकि सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में स्व बंगाली चौधरी के पुत्र सीतो चौधरी(46वर्ष), सीतो चौधरी की पत्नी रीता देवी, उनका 21 वर्षीय पुत्र सुंदर चौधरी व 14 वर्षीय पुत्र महेश चौधरी,12 वर्षीय भगिना गगन चौधरी, 10 वर्षीय पवन चौधरी, 8 वर्षीय अमित चौधरी, 5 वर्षीय आशा कुमारी व वाहन मालिक सह चालक नूनू खान घायल हो गये.
सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी में प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया. दुर्घटना के बाद जहां लोग घायलों का इलाज कराने में लगे हुए थे, वहीं कुछ शरारती तत्वों कार में रखा एक बक्सा चुरा कर भाग गये. थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि दुर्घटना में बच्ची की मौत हो गयी. जबकि कार में सवार अन्य 9 लोग घायल हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement