25 फरवरी से रमेश सिंह था लापता, चाकू से वार कर कर दी थी हत्या
Advertisement
रमेश सिंह की हत्या मामले में चार नामजद
25 फरवरी से रमेश सिंह था लापता, चाकू से वार कर कर दी थी हत्या लखीसराय : न्यूज पेपर एजेंट रमेश सिंह हत्याकांड में मंगलवार को रमेश सिंह की विधवा नूतन कुमारी के बयान पर चार लोगों को नामजद करते हुए तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष […]
लखीसराय : न्यूज पेपर एजेंट रमेश सिंह हत्याकांड में मंगलवार को रमेश सिंह की विधवा नूतन कुमारी के बयान पर चार लोगों को नामजद करते हुए तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष गौतम कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मृतक की विधवा नूतन कुमारी के बयान पर थाना क्षेत्र के स्व़ रामातोर राम के पुत्र मंगल राम, सर्वजीत पासवान के पुत्र नवल कुमार, छोटू कुमार व राहुल कुमार सहित तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ कांड संख्या 82/18 दर्ज की गयी है.
उन्होंने बताया कि पुलिस मामले को लेकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. यहां बता दें कि 25 फरवरी से रमेश सिंह लापता था. जिसका शव टाउन थाना क्षेत्र के मुरकट्टा बहियार से सोमवार की सुबह बरामद किया गया. अपराधियों ने रमेश सिंह के शरीर पर 37 बार चाकू से वार कर निर्मम हत्या कर दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement