दुखद . अखबार एजेंट की चाकू से गोदकर हत्या करने का मामला
Advertisement
रमेश का शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम
दुखद . अखबार एजेंट की चाकू से गोदकर हत्या करने का मामला बुढ़े माता-पिता, पत्नी व बच्चों का रो-रोकर हो रहा बुरा हाल वर्ष 2018 में दो महीने में ही सात लोगों की हो चुकी हत्या लखीसराय : न्यूज पेपर एजेंट रमेश कुमार सिंह के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद जब शव को लेकर […]
बुढ़े माता-पिता, पत्नी व बच्चों का रो-रोकर हो
रहा बुरा हाल
वर्ष 2018 में दो महीने में ही सात लोगों की हो चुकी हत्या
लखीसराय : न्यूज पेपर एजेंट रमेश कुमार सिंह के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद जब शव को लेकर उसके छोटे भाई प्रह्लाद कुमार एवं साला विकास कुमार जब पश्चिमी कार्यानंद नगर स्थित अपने घर पहुंचे तो घर पर महिलाओं व बच्चों के हृदय विदारक क्रंदन से कोहराम मच गया. मृतक के पिता शशिभूषण सिंह एवं माता सरोजनी देवी रोते हुए कहे जा रही थी कि हे ईश्वर तुने यह कैसा अन्याय कर दिया. बुढ़े मां-बाप के सामने उसके जवान बेटे को उठा लिया.
वहीं रमेश सिंह की पत्नी नूतन देवी रोते हुए कहे जा रही थी की वह अब किसके सहारे जीयेगी. महिलाओं के क्रंदन से हर किसी का कलेजा पसीज रहा था. इधर, मृतक के पुत्र अंकित व आलोक को तो कुछ समझ ही नहीं आ रहा था कि अब उसके पिता का साया उसके सिर से उठ चुका है. सभी मृतक के शरीर से लिपट कर रोते जा रहे थे. वहीं परिवार के पुरुष सदस्य व मुहल्ले वाले महिलाओं व बच्चों को ढाढस देने की लगातार कोशिश कर रहे थे.
मरांची घाट पर किया गया अंतिम संस्कार. मृतक रमेश सिंह के शव का सोमवार की देर शाम पटना जिले के मरांची स्थित गंगा नदी घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. मृतक के बड़े पुत्र अंकित ने अपने पिता को मुखाग्नि दी. इस दौरान लगभग सभी न्यूज पेपर के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement