लखीसराय. उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर एक शराब तस्कर व 11 लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद निरीक्षक सह थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी में छापेमारी के दौरान वहीं के निवासी राजेंद्र प्रसाद के पुत्र मुरारी प्रसाद को दो लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं बड़हिया थाना क्षेत्र के बड़हिया से तीन लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. जिसमें तेतरहाट थाना क्षेत्र के महिसोना गांव निवासी हरको मांझी के पुत्र होरिल मांझी, जमुई जिला के जमुई थाना क्षेत्र अंतर्गत अमहरा गांव निवासी भृगुनंदन सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार तथा बेगूसराय जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खमहरा गांव निवासी फुलेना पासवान के पुत्र राजेश पासवान शामिल है. वहीं लखीसराय थाना क्षेत्र के लखीसराय रेलवे स्टेशन के समीप से चार लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. जिसमें मुंगेर जिला के धरहरा थाना क्षेत्र के खराट गांव निवासी पुनीत सदा के पुत्र धारो कुमार, उसी गांव के सुजीत सदा के पुत्र मिथिलेश, सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के खेमतरनी स्थान वार्ड नंबर 11 निवासी स्व. नेहरू राम के पुत्र जगननाथ राम एवं हलसी थाना क्षेत्र के बरतारा निवासी स्व. इंग्रास बिंद के पुत्र गुड्डू बिंद शामिल है. वहीं कवैया थाना क्षेत्र के पचना रोड से कवैया थाना क्षेत्र के ही किऊल बस्ती वार्ड नंबर 22 निवासी स्व. अकलू पासवान के पुत्र मकेश्वर कुमार पासवान व उसी मुहल्ले के कृष्ण राम के पुत्र कन्हैया कुमार को शराब के नशे में पकड़ा गया है. जबकि किऊल थाना क्षेत्र के खगौर से किऊल थाना क्षेत्र के हाकिमगंज निवासी मरहुम के पुत्र मो. सदाहत हुसैन, लखीसराय थाना क्षेत्र के गढ़ी विशनपुर निवासी टेक्सी यादव के पुत्र उदय कुमार एवं उसी गांव के अवधेश राम के पुत्र उपेंद्र राम को भी शराब के नशे में पकड़ा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

