लखीसराय : लखीसराय रेलवे स्टेशन के समीप रेल पुल के नीचे किऊल नदी के तट पर अवैध रूप से बनायी गयी झोपड़ी को शनिवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार गुप्ता के देखरेख में हटवायी गयी. आइओडब्ल्यू ज्योति प्रकाश द्वारा उपलब्ध कराये गये मजदूरों द्वारा बांस बल्ला एवं टीन के शेड से निर्मित झोपड़ी को पूर्णत: उखाड़ कर हटा दी गयी.
आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि इस अवैध झोपड़ी में इन दिनों शराबी, गांजा पीने वालों का जमावड़ा लगे रहने की सूचना मिल रही थी. जिसकी जांच एएसआइ एसएन दूबे द्वारा किये जाने पर आइओडब्ल्यू से संपर्क बना कर कार्रवाई की गयी. शहीद द्वार के समक्ष हनुमान मंदिर के पुजारी के नाम पर इस झोपड़ी का निर्माण किया गया था. आरपीएफ निरीक्षक श्री गुप्ता ने बताया कि इस बार पुजारी को चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया तथा आगे प्राथमिकी दायर कर कार्रवाई करने की बात कही गयी. उन्होंने बताया कि मंदिर जैसे पवित्र जगह को बदनाम किया जा रहा था. जिसकी सूचना के बाद कार्रवाई की गयी.