सूर्यगढ़ा : स्थानीय थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर तीन मामलों में 13 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. 22 जुलाई शनिवार की रात आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई जिसमें एक पक्ष की ओर से नंदपुर निवासी अशोक सिंह की पत्नी मीरा देवी के बयान पर सूर्यगढ़ा थाना कांड संख्या 156/17 के महत गांव के ही दीना सिंह, उसके पुत्र लालो सिंह, स्व किशुन सिंह का पुत्र शंकर सिंह एवं घोघो सिंह, घोघो सिंह का पुत्र झोलू सिंह, स्व विलायती सिंह का पुत्र मुकेश सिंह, आशीष सिंह के पुत्र रौशन सिंह व राहुल कुमार, शंकर सिंह का पुत्र अंकित कुमार व स्व अनुज सिंह का पुत्र प्रकाश सिंह सहित कुल 10 लोगों को नामजद किया गया है.
इधर दूसरे पक्ष के स्व किशुन सिंह का पुत्र शंकर सिंह के बथान पर सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 155/17 के तहत स्व बटोरन सिंह का पुत्र अशोक सिंह, सोनू सिंह व अशोक सिंह का पुत्र विक्की सिंह सहित तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर नंदपुर गांव के ही दीना सिंह का पुत्र ललन कुमार ने सूर्यगढ़ा थाना कांड संख्या 154/17 के तहत अशोक सिंह, उसका पुत्र विक्की कुमार व सोनू कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.