30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा

कदाचारमुक्त आयोजन . जिले में बनाये गये थे दो परीक्षा केंद्र अधिकारियों की मुश्तैदी के कारण परीक्षा के दौरान कोई भी नकल नहीं कर पाये वहीं एक भी मुन्नाभाई नहीं घुस सके. लखीसराय : रविवार को प्रारंभिक शिक्षक(प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा शहर के तीन परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुई. परीक्षा को […]

कदाचारमुक्त आयोजन . जिले में बनाये गये थे दो परीक्षा केंद्र
अधिकारियों की मुश्तैदी के कारण परीक्षा के दौरान कोई भी नकल नहीं कर पाये वहीं एक भी मुन्नाभाई नहीं घुस सके.
लखीसराय : रविवार को प्रारंभिक शिक्षक(प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा शहर के तीन परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुई. परीक्षा को लेकर आरलाल कॉलेज, केएसएस कॉलेज व केआरके हाइस्कूल को केंद्र बनाया गया था.परीक्षा दो पलियों में ली गयी जिसमें प्रथम पाली में सिर्फ आरलाल कॉलेज में परीक्षा हुई, जहां 410 परीक्षार्थियों को परीक्षा में उपस्थिति होना था लेकिन 362 परीक्षार्थी ही उपस्थित हुए जबकि 48 अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा में कुल 1455 परीक्षार्थियों को परीक्षा देना था लेकिन जिनमें 1339 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जबकि 116 अनुपस्थित पाये गये.
परीक्षा प्ररंभ से एक घंटा पूर्व सभी परीक्षार्थी अपने केंद्र पर जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पुलिस की निगरानी में वीडियो ग्राफी में प्रवेश किया. परीक्षार्थियों ने दोनों पाली में शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा दी. डीइओ कार्यालय में परीक्षा नियंत्रण कक्ष के अनुसार परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई. कंट्रोल रूम के अनुसार आरलाल कांलेज परीक्षा केंद्र में प्रथम पाली में 410 परीक्षार्थियों में 362 उपस्थित 48 अनुपस्थित रहे जबकि दूसरी पाली में आरलाल कांलेज में 591 में 535 उपस्थित जबकि 56 अनुपस्थित रहे. वहीं केआरके हाइस्कूल परीक्षा केंद्र में 498 में 465 उपस्थित जबकि 53 अनुपस्थित, केएसएस कॉलेज में 366 में 339 उपस्थित हुए जबकि 27 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें