बड़हिया : रविवार की सुबह 13019 अप हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस के पार्सल वैगन का ताला तोड़ कर ट्रेन लुटेरे ने रेडिमेड कपड़े का गठ्ठर बड़हिया और रामपुर डूमरा स्टेशन के मध्य पुलिया के पास गिराया. गिरोह के अन्य सदस्य पुलिया के पास टोह लगाये बैठे थे. गठ्ठर समेट रहे लूटेरे के साथियों को स्थानीय लोगों ने संदिग्ध अवस्था में देख कर पूछताछ शुरू की,
तो अन्य सदस्य पिकअप वैन पर लोड माल के साथ भागने में सफल हो गये. मगर एक लुटेरे को कुछ माल के साथ स्थानीय लोगों ने पकड़ कर बड़हिया आरपीएफ के हवाले कर दिया. गिरफ्तार 30 वर्षीय युवक मुंगेर के सफियाबाद थाना के परहम ग्रामवासी मोम्मद आजिम का पुत्र हाफ मोहम्मद है. ग्रामीणों के सहयोग से किऊल आरपीएफ प्रभारी सूचना पाकर बड़हिया आये और बरामद रेडिमेड कपड़ा आरपीएफ थाना ले गये. ग्रामीण सूत्रों के अनुसार हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस सुबह छह बजे बड़हिया आती है.
बड़हिया के स्थानीय निवासी बड़की पोखर की ओर से मॉर्निंग वॉक में जाते हैं, उसी दौरान लौट रहे ग्रामीणों ने पिकअप पर कपड़े का बंडल लादते हुए कुछ अंजान लोगों को देखा, तो शक हुआ और पूछताछ शुरू कर दी. पूछताछ करने पर सभी शेष साथी तो माल सहित पिकअप पर सवार होकर भागने में सफल हो गये, एक लुटेरे को ग्रामीणों ने पकड़