मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत राशि अंतरण कार्यक्रम आयोजित
अबतक सवा लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित
लखीसराय
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत स्वरोजगार कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को भी जिले की कुल 4 हजार हजार 394 महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये भेजे गये. अबतक लखीसराय की स्वयं सहायता समूह से जुड़ी सवा लाख से अधिक महिलाएं मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से लाभान्वित हुई हैं. प्रथम किस्त की 10 हजार रुपये की राशि से स्वरोजगार शुरू करने के बाद उनके व्यवसाय का आकलन करते हुए लाभुकों को 2 लाख रुपये की राशि दी जायेगी. ग्रामीण विकास विभाग द्वारा राशि अंतरण कार्यक्रम राज्य स्तर पर आयोजित किया गया. मुख्य कार्यक्रम संकल्प पटना में सुबह 11.30 बजे से आयोजित किया गया. जहां से राशि का अंतरण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीबीटी के माध्यम से किया. कार्यक्रम को जिला स्तर, प्रखंड स्तर, पंचायत स्तर एवं ग्राम स्तर पर लाभुकों एवं अन्य महिलाओं और उनके परिजनों ने देखा. मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी व जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी मौजूद रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार ने किया.राशि अंतरण कार्यक्रम में महिलाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगी और महिलाओं को घर-परिवार के साथ ही आर्थिक एवं सामाजिक निर्णयों में भी सशक्त बनायेगी. वहीं लखीसराय में जिला स्तर पर मंत्रणा कक्ष, समाहरणालय परिसर, लखीसराय में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम में सौ से अधिक महिलाओं ने राशि अंतरण कार्यक्रम को देखा. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर डीएम मिथिलेश मिश्र, एडीएम नीरज कुमार, डीडीसी सुमित कुमार, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण नीरज कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका अनिता कुमारी एवं जीविका दीदियों ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक अनिता कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, नजारत उप समाहर्ता प्राची कुमारी, सेंट्रल बैंक की रिजनल हेड अंशु झा, जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार सहित जिला योजना पदाधिकारी आशुतोष कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

