22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तंबाकू नियंत्रण अभियान के तहत 10 विक्रेताओं पर लगा जुर्माना

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत नोडल पदाधिकारी डॉ जितेंद्र लाल के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के साथ विभिन्न स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया गया.

लखीसराय. राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी डॉ जितेंद्र लाल के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के साथ विभिन्न स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान जिला मुख्यालय के कवैया थाना क्षेत्र के लाली पहाड़ी, रेलवे स्टेशन रोड, पंजाबी मोहल्ला, पचना रोड के 10 विक्रेताओं से दो हजार रुपये के जुर्माने की वसूली की गयी. जिला कोटपा पदाधिकारी डॉ लाल के अनुसार सिविल सर्जन डॉ विनोद प्रसाद सिन्हा के निर्देशानुसार कवैया थाना के सहयोग से सेक्शन छह (ए) के अंतर्गत की गयी छापेमारी के क्रम में 10 तंबाकू विक्रेता के दुकान पर तंबाकू मिलने पर ऑन द स्पॉट चालान काटा गया. जिसमे रमेश कुमार, रोहित कुमार, श्री हरि पान दुकान, सुधीर प्रसाद गुप्ता, अजीत वर्णवाल, अशोक कुमार, नरेश कुमार, पंकज कुमार, राज कुमार, राजू राम सभी 10 दुकानदारों से कुल दो हजार रुपये चालान काटकर जुर्माना वसूल किया गया. इस अभियान में कवैया थाना के सहायक अवर निरीक्षक दिलीप कुमार चौधरी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल शामिल थे. डॉ लाल के अनुसार राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य तंबाकू सेवन के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता पैदा करना है. तंबाकू उत्पादों का उत्पादन और आपूर्ति को नियंत्रित करना ही इसका मुख्य उद्देश्य है. ऐसे दंडात्मक अभियान चलाये जाने पर इन उत्पादों के खुलेआम बिक्री में कमी आती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें