23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

लखीसराय से मुंडन कराने वैष्णो देवी जा रहा था परिवार, खाई में गिरी बस, 10 की मौत, सीएम ने की मदद की घोषणा

Jammu Road Accident: जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को सुबह साढ़े पांच बजे एक बस खाई में गिरकर हादसे का शिकार हो गयी. हादसे में बिहार के लखीसराय के 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी है. जबकि, 55 लोग घायल हुए हैं.

Jammu Road Accident: जम्मू-कश्मीर में मंगलवार की सुबह साढ़े पांच बजे एक बस खाई में गिरकर हादसे का शिकार हो गयी. हादसे में बिहार के लखीसराय के 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी है. जबकि बस में सवार अन्य 55 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि टाउन थाना क्षेत्र के कोरिया टोला साबिकपुर पंचायत के मुकेश कुमार अपने बच्चे का मुंडन कराने के लिए वैष्णों देवी जा रहे थे. कोरिया टोला में उनका घर विद्युत पावर ग्रिड के ठीक पीछे है. बस पर 70 लोग सवार थे. इस दुर्घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा दुख जताया है. साथ ही, मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है. इसके साथ ही, उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिवार के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.

50 फुट गहरी खाई में गिरी बस

घटना की जानकारी देते हुए जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंदन कोहली ने बताया कि सड़क दुर्घटना जम्मू में कटरा से करीब 15 किमी दूर झज्जर कोटली के पास हुई है. बस एक पुल से फिसलकर 50 फुट गहरी खाई में जा गिरी है. वहीं, हादसे के बारे में जानकारी देते हुए जम्मू के डिप्टी कमिश्नर अवनी लवासा की प्रारंभिक जांच में ये बात सामने आयी है कि बस का ब्रेक फेल होने से ये हादसा हुआ है. इसके कारण ढलान पर बस की रफ्तार काफी तेज हो गयी. इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं., जबकि अन्य लोगों को हल्की चोट आयी है. गंभीर रूप से घायल लोगों को जम्मू में सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि, अन्य का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.

Also Read: बिहार से माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा रही बस खाई में गिरी, 10 लोगों की मौत, 20 यात्री घायल
रेस्क्यू ऑपरेशन में CRPF और पुलिस के जवान लगे

बताया जा रहा है कि घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है. बस से फंसे लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचा दिया गया है. जबकि, मृतकों के शवों को भी निकाल लिया गया है. CRPF अधिकारी अशोक चौधरी ने बताया कि घटना के बाद तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें