32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar: शिक्षक पर गलत नीयत से घूरने का आरोप! छिड़ा विवाद तो शिक्षिका को स्कूल में पीटा, आरोपित गिरफ्तार

भागलपुर के कहलगांव में एक स्कूल के अंदर तब बवाल मच गया जब एक शिक्षक ने एक शिक्षिका के साथ मारपीट करके उसका सिर फोड़ डाला. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया.

भागलपुर जिले के कहलगांव में एक स्कूल बुधवार को अखाड़ा बन गया. एक शिक्षक ने शिक्षिका को पीटकर जख्मी कर दिया. इस दौरान शिक्षिका का सिर फट गया और खून बहने लगा. मामला प्राथमिक विद्यालय रानी दियारा पश्चिम टोला का है. शिक्षिका की पिटाई मामले को लेकर ग्रामीण भी आक्रोशित हुए और एक घंटे तक सड़क जाम कर विरोध किया. जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया.

शिक्षिका को पीटकर जख्मी किया

प्राथमिक विद्यालय रानी दियारा पश्चिम टोला में बुधवार की सुबह करीब 10 बजे एक शिक्षक ने शिक्षिका को पीटकर जख्मी कर दिया. शिवनारायाणपुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर की रहने वाली शिक्षिका अभिलाषा कुमारी ने शिक्षक आत्मानंद के खिलाफ बुद्धुचक थाना में आवेदन दिया है. पूर्व में इस शिक्षक पर एमडीएम में गड़बड़ी और नामांकन में फर्जीवाड़ा करने के आरोप लग चुके हैं.

बच्चों के सामने पीटा और सिर फोड़ा

शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि पढ़ाई के दौरान बच्चों के सामने ही शिक्षक आत्मानंद ने मारपीट की और जान से मारने की नीयत से प्रहार कर मेरे सिर को लहूलुहान कर दिया. घटना के वक्त प्रावि भोला टोला के प्रभारी एचएम पंकज कुमार दास भी मौजूद थे. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब एक घंटे तक रोड जाम कर दिया. बुद्धूचक पुलिस ने लोगों को समझा कर शांत किया. पुलिस आरोपित शिक्षक को थाना ले गयी.

गलत नीयत से घूरने का आरोप

शिक्षिका ने इस मामले को लेकर बताया कि वो इस स्कूल में शिक्षिका हैं. वो बुधवार को कक्षा में थीं. पानी पीने के लिए दूसरे कक्षा में गयीं. वहीं एक शिक्षिका के पास आरोपित शिक्षक कोई आवेदन लिखवा रहे थे. अचानक शिक्षक घूरकर देखने लगा.

ऐसे छिड़ा विवाद

बताया कि शिक्षक ने जब गलत तरीके से घूरना जारी रखा तो उन्हें टोका. लेकिन ये बात शिक्षक को सहन नहीं हुई और अचानक नजदीक आकर मारना शुरू कर दिया. शिक्षिका ने बताया कि हाथ में पहने कड़ा से मारा गया. शिक्षक आत्मानंद पर आरोप लगाया गया है कि बच्चों के सामने लगातार मारपीट जारी रखी गयी. पूर्व में भी शिक्षिका ने शिकायत दर्ज कराने की बात कही.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें