23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केके पाठक के विभाग का नया आदेश, 25 दिसंबर से शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने एक आदेश पत्र जारी किया है. इस पत्र में कहा गया है कि शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारियों व कर्मियों का अवकाश 25 दिसंबर से अगले आदेश तक रद्द किया जाता है.

बिहार शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टी 25 दिसंबर से अगले आदेश तक रद्द कर दी गयी है. इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा के निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने आदेश पत्र जारी किया है. जारी पत्र में कहा गया है कि द्वितीय चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का परिणाम बीपीएससी ने प्रकाशित कर दिया है. 25 दिसंबर से काउंसलिंग की तिथि भी विभाग द्वारा निर्धारित कर दी गयी है. ऐसी स्थिति में कार्य की महत्ता को देखते हुए शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारियों व कर्मियों का अवकाश 25 दिसंबर से अगले आदेश तक रद्द किया जाता है.

क्या कहा गया आदेश पत्र में…

इसके साथ ही कन्हैया प्रसाद ने अपने आदेश पत्र में कहा है कि बहुत ही अपरिहार्य स्थिति होने पर मुख्यालय से अनुमति प्राप्त करने के बाद ही अवकाश दिया जा सकेगा. उन्होंने डीइओ को आदेश देते हुए कहा है कि प्रथम चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के आधार पर नियुक्त व स्कूलों में पदस्थापित विद्यालय अध्यापकों की संख्या बल की जांच से संबंधित डाटा के शुद्धीकरण के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों, प्रधानाध्यापकों, प्रधान शिक्षकों की बैठक की जाए.

जिला शिक्षा विभाग ने शुरू की तैयारी

पत्र जारी होते ही रोहतास जिला शिक्षा विभाग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. आदेश पत्र के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार ने पत्र जारी किया है, जिसमें उन्होंने सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षकों को 24 दिसंबर को श्री शंकर उच्च माध्यमिक विद्यालय तकिया में आयोजित बैठक में विहित प्रपत्र के साथ शामिल होने का आदेश दिया है.

दो चरणों में होगी बैठक

डीईओ द्वारा जारी पत्र के अनुसार बैठक दो चरणों में होगी. पहली चरण की बैठक सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक चलेगी, जिसमें नौहट्टा, रोहतास, चेनारी, सूर्यपुरा, दावथ, दिनारा, कोचस, काराकाट, नासरीगंज, बिक्रमगंज व दूसरे चरण की बैठक दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी, जिसमें सासाराम, शिवसागर, डिहरी, अकोढ़ीगोला, राजपुर, तिलौथू, करगहर, संझौली, नोखा प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों, प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक शामिल होंगे.

25 दिसंबर से शुरू होगी काउंसेलिंग

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के तत्वावधान में आयोजित द्वितीय चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का परिणाम विगत शुक्रवार को जारी हो गया. परिणाम जारी होते ही शिक्षा विभाग काउंसलिंग कराने की तैयारी में जुट गया है. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 दिसंबर 2023 से shशिक्षक नियुक्ति के पहली चरण की पूरक परीक्षा के सभी विषयों की काउंसलिंग की जायेगी.

वहीं, 26 दिसंबर से दूसरे चरण के सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग प्रारंभ होगी. जहां, 26 दिसंबर 2023 से टीआरई 2.0 मध्य विद्यालय (कक्षा 6 से 8) तक के सभी विषय, 27 दिसंबर 2023 से टीआरई 2.0 माध्यमिक (कक्षा 9-10) तक के सभी विषय की काउंसलिंग, 28 दिसंबर 2023 से टीआरई 2.0 उच्च माध्यमिक (कक्षा 11-12) तक के सभी विषय की काउंसलिंग, 30 दिसंबर 2023 से टीआरई 2.0 प्राथमिक विद्यालय (कक्षा 1-5) तक के सभी विषय की काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.

अनुशंसित अभ्यर्थियों के लिए अनुदेश

विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, निर्धारित तिथि को काउंसलिंग देने के लिए उपस्थित होने वाले अनुशंसित अभ्यर्थियों को बिहार लोक सेवा आयोग की विद्यालय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा 2023 का मूल प्रवेश पत्र व उसकी एक स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति देनी होगी.

वहीं, इसके साथ ही मूल आधार प्रमाणपत्र व उसकी स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति, सभी शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों की मूल एवं बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किये गये प्रमाणपत्रों की डाउनलोड प्रति, जिसमें बिहार लोक सेवा आयोग का वाटरमार्क परिलक्षित हो, की एक-एक स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति, सीटेट/बीटेट/एसटेट उत्तीर्णता प्रमाण-पत्र मूल व बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड वाटरमार्क प्रति की स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति, पासपोर्ट साइज का तीन फोटोग्राफ, जैसा कि आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होने के लिए पूर्व में आयोग में ऑनलाइन/ऑफलाइन जमा किया गया था.

आरक्षण दावा से संबंधित मूल प्रमाणपत्र व उसकी एक बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड वाटरमार्क प्रति की स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति, जन्मतिथि में छूट (यदि लागू हो) से संबंधित दावा का प्रमाणपत्र व बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड वाटरमार्क प्रति की स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति, काउंसेलिंग के लिए उपस्थित होने वाले वर्ग 9-10 व वर्ग 11-12 के सफल अभ्यर्थी का ओरिएंटेशन (लगभग दो सप्ताह) के लिए तैयारी के साथ आयेंगे.

Also Read: बिहार में शिक्षक भर्ती को लेकर केके पाठक ने दी खुशखबरी, कहा हर साल आएंगी 50 हजार वैकेंसी

साथ ही अनुशंसित अभ्यर्थी अपने आधार कार्ड व इससे लिंक्ड मोबाइल नंबर के साथ उपस्थित होंगे. पंचायती राज नगर निकायों के नियुक्त शिक्षक व आयोग द्वारा अनुशंसित अभ्यर्थी औपबंधिक नियुक्ति के बाद एक पक्ष के अन्दर अपने नियोजन इकाई से अनापत्ति प्रमाण पत्र व विरमन प्रमाण पत्र प्राप्त कर संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी को समर्पित करेंगे. अनुशंसित अभ्यर्थी अपने बैंक अकाउंट नंबर के साथ कैंसल्ड चेक/पासबुक की प्रति भी साथ लेते आयेंगे. सभी अनुशंसित अभ्यर्थी अपना पैन नंबर से संबंधित पैन कार्ड भी साथ लेते आयेंगे.

Also Read: BPSC शिक्षक नियुक्ति के दूसरे चरण की काउंसलिंग 26 दिसंबर से, इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें