22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेताओं से भी ज्यादा है केके पाठक का क्रेज, शिक्षक नियुक्ति पर खूब बटोरी तालियां, सीएम नीतीश ने भी थपथपाई पीठ

शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में सीएम ने जैसे ही के के पाठक का नाम लिया शिक्षकों ने खूब तालियां बजाई और ये जाहिर कर दिया कि उनके बीच केके पाठक का कितना क्रेज है. इसके बाद सीएम ने केके पाठक की तरफ देखते होते हुए कहा कि आपको सबसे ज्यादा तालियां मिल रही हैं. इस पर हमें खुशी है.

बिहार ने गुरुवार को एक साथ एक लाख 20 हजार 366 शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांट कर इतिहास रच दिया. नियुक्ति पत्र वितरण का मुख्य समारोह पटना के गांधी मैदान में आयोजित किया गया. जहां सीएम नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित अन्य मंत्रियों की उपस्थिति में 25,000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटा गया. इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि अगले डेढ़ सालों में वो दस लाख लोगों को नौकरी दिए जाने का वादा पूरा करेंगे. इस नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में सबसे अधिक तालियां शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने बटोरी. लोगों में केके पाठक के क्रेज का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब भी किसी मंत्री के संबोधन में उनका नाम आता तो पूरा गांधी मैदान अभ्यर्थियों के जोश से गूंज उठता.

सीएम और डिप्टी सीएम ने की केके पाठक की तारीफ

के के पाठक के साथ ही बिहार लोक सेवा आयोग ने भी खूब तालियां और वाहवाही बटोरी है. इनकी तारीफ सीएम नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तक ने की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंच से अपर मुख्य सचिव के के पाठक की प्रशंसा की. सीएम ने जैसे ही के के पाठक का नाम लिया शिक्षकों ने ऊंचे स्वर में चिल्लाकर और तालियां बजा कर ये जाहिर कर दिया कि उनके बीच पाठक का कितना क्रेज है. इसके बाद सीएम ने केके पाठक की तरफ मुखातिब होते हुए कहा कि आपको सबसे ज्यादा तालियां मिल रही हैं. इस पर हमें खुशी है. कोई-कोई लोग तमाम तरह की बातें करते हैं. आप ठीक काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने बीपीएससी की भी तारीफ की.

केके पाठक के नाम पर शिक्षकों ने खूब बजाई तालियां

इससे पहले उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव और बीपीएससी की प्रशंसा की. इस तरह पूरे आयोजन में पारदर्शितापूर्ण चयन प्रक्रिया की तारीफ की गयी. वित्त मंत्री विजय चौधरी ने भी प्रशंसा की. इस समारोह में सबसे अधिक प्रशंसा केके पाठक को मिली. दरअसल मुख्यमंत्री के पहुंचने से पहले जब अपर मुख्य सचिव के के पाठक के पहुंचने पर शिक्षकों ने खूब तालियां बजायी. जब भी जिसने भी केके पाठक का नाम मंच से लिया, तो नव नियुक्त शिक्षकों ने खूब तालियां बजाई हैं.

नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान मंच पर दिखे तीन शिक्षा मंत्री

गांधी मैदान में आयोजित इस नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में वर्तमान शिक्षा मंत्री के अलावा दो मंत्री भी मौजूद रहे, जो पहले शिक्षा मंत्री रह चुके हैं. नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में यह बात खुद मंच से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साझा भी की. दरअसल शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर मौजूद रहे. मंत्री विजय चौधरी और अशोक चौधरी भी शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं. मुख्यमंत्री ने इसका जिक्र भी किया.

रोजगार देने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित : शिक्षा मंत्री

इस समारोह के दौरान शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने कहा कि राज्य में युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है. नए शिक्षकों की बेहतर तरीके से नियुक्ति के बाद राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में अधिक बेहतरी दिखने लगेगी.

Also Read: नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, मामूली परीक्षा देकर नियोजित शिक्षक बनेंगे सरकारी, दो महीने में 1.20 लाख नियुक्तियां

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel