18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोगों की समस्याएं सुनने सात दिवसीय यात्रा पर निकले जिप सदस्य नासिक

क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला परिषद सदस्य इंजीनियर नासिक नदीर ने सात दिवसीय क्षेत्र भ्रमण यात्रा रविवार को तेघरिया पंचायत से शुरू की है

कोचाधामन. क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला परिषद सदस्य इंजीनियर नासिक नदीर ने सात दिवसीय क्षेत्र भ्रमण यात्रा रविवार को तेघरिया पंचायत से शुरू की है. इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे. यात्रा 20 सितंबर तक चलेगी और उसी दिन जनता कन्हैयाबाड़ी में एक जनसभा का आयोजन होगा. इस अवसर पर जिप सदस्य इंजीनियर नासिक नदीर ने तेघरिया पंचायत के तेघरिया समेत कई गांव टोले का भ्रमण कर जन समस्याओं से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि आपकी समस्या को प्रशासन और सरकार के समक्ष रखा जाएगा. इस दौरान उन्होंने गांगी हाट में एक नुक्कड़ सभा भी की. नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देह व्यापार और मानव तस्करी इस इलाके का एक बड़ी समस्या है. उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व इस धंधे में संलिप्त हैं और कई सफेदपोश का इन पर कृपा है. यहां की भोली भाली लड़कियों को उन असामाजिक तत्वों के द्वारा मकरजाल में फंसाकर देह व्यापार के दलदल में धकेल देते हैं. जिससे अबतक कई लड़कियों का जीवन नर्क बन चुका है.उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को मै पहले भी कई बार आवाज उठा चुका हूं.उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज पाटकोई कला में खोला जाए यह भी मैं सरकार से मांग करता हूं.इसके लिया आम जनों की अपेक्षित सहयोग की जरूरत है तभी जन समस्याओं का समाधान हो पाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel