18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्षेत्र की तरक्की व जनता की भलाई के लिए निरंतर संघर्षरत रहें कार्यकर्ता : सांसद

पोठिया प्रखंड में रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन सह पूर्व विधायक कमरुल हुदा का सम्मान समारोह प्रखंड अध्यक्ष एनामुल हक की अध्यक्षता में संपन्न हुआ

किशनगंज.

पोठिया प्रखंड में रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन सह पूर्व विधायक कमरुल हुदा का सम्मान समारोह प्रखंड अध्यक्ष एनामुल हक की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. समारोह में सांसद डॉ जावेद आज़ाद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और महागठबंधन की ताक़त कार्यकर्ताओं की निष्ठा और सक्रियता में निहित है. उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे क्षेत्र की तरक्की और जनता की भलाई के लिए निरंतर संघर्षरत रहें. साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्णियां में हवाई अड्डा के उद्घाटन के लिए आ रहे हैं, यदि किशनगंज की एएमयू शाखा को फंड देकर बना दिए होते, तो आज मैं उनके आमंत्रण को अस्वीकार नहीं करता, बल्कि बतौर सांसद उनके स्वागत के लिए वहाँ उपस्थित भी जरूर रहता. कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक कमरुल हुदा को सम्मानित किया गया. साथ ही कार्यकर्ताओं ने संगठन को मज़बूत बनाने और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का संकल्प लिया. इस मौके पर विधायक इजहारूल हुसैन, पूर्व विधायक कमरुल हुदा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष इमाम अली चिंटू, कार्यकारी अध्यक्ष सहाबुल अख्तर, युवा जिला अध्यक्ष मोहम्मद आज़ाद साहिल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष बदरुल आलम, महिला कांग्रेस अध्यक्ष तब्बसुम सब्ज़र और मीडिया प्रभारी संतोष कुमार चौधरी, अबसारूल हुसैन समेत बड़ी संख्या में महागठबंधन कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel