12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बनें महिला -डीएम

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत स्थानीय सम्राट अशोक भवन में सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया

-मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की तीसरी किस्त जारी -राशि से महिलाएं करेंगी स्वरोजगार -जिले में दो लाख पांच हजार से अधिक आवेदन जमा -एक लाख 95 वें हजार आवेदकों की ऑनलाइन प्रविष्टि पूर्ण प्रतिनिधि, किशनगंज मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत स्थानीय सम्राट अशोक भवन में सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तृतीय चरण में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत लाभार्थी के बैंक खाते में राशि ट्रांसफर की गई. जिले की महिलाएं वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़ीं. इस मौके पर डीएम विशाल राज ने महिलाओं को इस योजना से मिली राशि से स्वरोजगार के साधन विकसित करने को कहा. उन्होंने महिलाओं को पूंजी का उपयोग कर, उद्यमिता से आर्थिक स्वावलंबन की राह अपनाने के लिए प्रेरित किया. प्रत्येक परिवार के एक महिला सदस्य को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का लाभ दिया जा रहा है. दस हजार रुपये की राशि लाभार्थी के बैंक खाते में अंतरण किया जा रहा है. इस योजना से प्राप्त राशि से महिला रोजगार शुरू करके आत्मनिर्भर बने. इससे वे किराना, मनिहारा, सब्जी, कपड़ा सिलाई, चाय- नाश्ता जैसे सूक्ष्म उद्यम, पशुपालन इत्यादि क्षेत्रों में रुचि अनुसार स्वरोजगार शुरू कर रही हैं. जीविका की डीपीएम अनुराधा चंद्रा ने बताया कि किशनगंज में दो लाख पांच हजार से अधिक आवेदन फॉर्म भरे गए हैं. जिनमें से एक लाख पंचानवें हजार आवेदकों की ऑनलाइन प्रविष्टि पूर्ण कर ली गई है. महिलाएं इस योजना से प्राप्त राशि से स्वरोजगार शुरू कर रही हैं. द्वितीय चरण, तीन अक्टूबर को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से प्राप्त राशि से सदर प्रखंड के बेलवा पंचायत की सुंदरी खातून ने चप्पल – जूता की दुकान शुरू किया है. पहले से उनका रेडीमेड कपड़ा की दुकान था. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से मिली राशि से उन्होंने एक और व्यवसाय शुरू किया है. वे खुश हैं कि उन्हें अपना स्वरोजगार शुरू करने के लिए पूंजी प्राप्त हुआ है. ऐसे ही अन्य महिलाएं भी इस योजना का लाभ लेकर स्वरोजगार का साधन विकसित कर रही हैं. उन्होंने बताया कि स्वरोजगार और अपना आय का साधन होने से, महिलाओं को सम्मान के साथ जीवन जीने में मदद मिलेगी. महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण से पूरा परिवार खुशहाल होता है. सभी सात प्रखंड मुख्यालय, बत्तीस संकुल संघ, चौदह सौ चौरासी ग्राम संगठन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां जीविका दीदियाँ एवं अन्य महिलाएं प्रोजेक्टर, टेलीविजन, टैब इत्यादि माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel