किशनगंज. महिला संवाद कार्यक्रम में बहादुरगंज प्रखंड के अलीशा ग्राम संगठन की फातिमा बेगम, महिला बैंक शुरू करने की आकांक्षा व्यक्त करती है. वे कहती हैं कि महिलाओं को इससे बैंकिंग सुविधा प्राप्त करने में सहूलियत होगी. वे ऋण पर ब्याज दर घटाने और महिला उद्यमियों को ऋण प्राप्त करने में सुविधा मिलने की बातें रखी. किशनगंज जिला में महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाएं नीतिगत आकांक्षाओं को व्यक्त कर रही हैं. सरकार की योजना से जुड़े अपने सुझाव दे रही हैं. उनकी लोकतांत्रिक भागीदारी से महिला संवाद कार्यक्रम उपने उदेश्य को पूरा करने में सफल हो पा रहा है. ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए 18 अप्रैल से महिला संवाद कार्यक्रम शुरू किया है. इसका उद्देश्य महिलाओं को सरकारी योजना की जानकारी देना और उनके साथ सीधा संवाद स्थापित करना है. उनकी आकांक्षाओं को दर्ज कर संबंधित विभाग को इस दिशा में कार्य हेतु उपलब्ध कराना है. महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा व्यक्त आकांक्षाओं को मोबाइल ऐप के माध्यम से दर्ज किया जा रहा है. महिला संवाद कार्यक्रम में पोठिया प्रखंड के जहांगीरपुर पंचायत के सहारा ग्राम संगठन की सावेरा खातुन, बागवानी को बढ़ावा देने के लिए सरकार से अपनी आकांक्षा व्यक्त की. उन्होंने बताया कि किसानों के लिए बागवानी से तैयार फल, फूल, सब्जी इत्यादि आर्थिक दृष्टि से काफी लाभदायक सिद्ध हो सकता है. किशनगंज में इसकी संभावना को लेकर उन्होंने सरकार से मदद से जुड़ी अपनी आकांक्षा व्यक्त की. उन्होंने इस दिशा में किसानों को आधुनिक वैज्ञानिक विधि से बागवानी करने का प्रशिक्षण, उन्नत बीज, सिंचाई इत्यादि के लिए सहयोग की उम्मीद जाहिर की. महिला संवाद कार्यक्रम में कनकपुर पंचायत के उजाला ग्राम संगठन की सोनी कुमारी ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ मिला है. मैट्रिक करने पर 10 हजार और इंटर करने पर 25 हजार रुपया प्राप्त हुआ है. वे अभी स्नातक कर रही हैं. कहती हैं कि हम लड़कियों को सरकारी योजना के लाभ से उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिल रही है. स्कूल में थी तो साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति, मध्याहन भोजन का लाभ मिला. सरकारी स्कूल कॉलेज में पढ़ कर आगे बढ़ रही हूं. महिला संवाद कार्यक्रम में जागरूकता रथ के माध्यम से सरकार की योजनाओं की जानकरी पर आधारित वीडियो फ़िल्म दिखाई जा रही है. महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा चलाय जा रहे योजनाओं की जानकरी युक्त लीफलेट भी दिया जा रहा है. गुरुवार को किशनगंज जिला के सभी सात प्रखंड के कुल बीस ग्राम संगठन में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

