14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिकअप वैन की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत, दो घायल

एनएच 327 ई पर शुक्रवार सुबह सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई. घटना गलगलिया पुराने चेकपोस्ट के समीप हुई.

ठाकुरगंज. एनएच 327 ई पर शुक्रवार सुबह सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई. घटना गलगलिया पुराने चेकपोस्ट के समीप हुई. घटना के बाबत बताया जाता है की तेज रफ्तार से आ रही पिकअप की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार महिला की मौत हो गयी. इस घटना में बाइक सवार पति व देवर मो माजिद भी घायल हो गये.

बताया जाता है की शुक्रवार की अहले सुबह गलगलिया कुम्हारटोली से मृतका गुलशन अपने देवर व पति के साथ बाइक से ठाकुरगंज डाक्टर को दिखाने आ रही थी. अचानक पुराने चेकपोस्ट के समीप सड़क पर पूर्व से खडी डायल 112 पुलिस वाहन के कारण तेज रफ्तार से सिलीगुड़ी की ओर जा रही पिकअप को बाइक चालक देख नहीं पाया. इस दौरान अज्ञात पिकअप की चपेट में आने से तीनों बाइक सवार घायल हो गए. लेकिन गुलशन बेगम को अधिक चोट लगने के कारण वह बेसुध होकर गिर पड़ी. वहीं पीडितों का कहना है की घटना के बाद डायल 112 पुलिस वाहन घटनास्थल से जाने लगा काफी हो हल्ला के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया. ज़हां चिकित्सक ने गुलशन बेगम को मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही ठाकुरगंज अस्पताल में परिजनों के साथ स्थानीय दर्जनों लोगो का जमावड़ा हो गया. जिसकी सूचना मिलते ही गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार, ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा.

ठाकुरगंज हॉस्पिटल में होता रहा हंगामा

इस दौरान पीडिता के परिजनों ने आरोप लगाया कि डायल 112 वाहन द्वारा सिलीगुड़ी की ओर जा रही अज्ञात पिकअप को हाथ दिखाकर रोकने का प्रयास किया गया था. जिसके कारण पिकअप की रफ्तार तेज हुई और हमलोगों को सड़क पर खड़े पुलिस वाहन के कारण पिकअप दिख नहीं पाया. जिसके कारण पिकअप की ठोकर से से बाइक दुर्घटना का शिकार हो गई.घटना के बाद डायल 112 वाहन वहा से जाने लगा काफी अनुनय के बाद हमें अस्पताल पहुंचाया गया. जिसके कारण मेरी भाभी की मौत हो गई. अगर सही समय पर बुरी तरह घायल मेरी भाभी को अस्पताल पहुंचाया जाता तो उसकी जान बच सकती थी. इस मामले में पुलिस पर मामले में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतका के परिजन काफी देर तक हंगामा करते रहे. ऐह्तिहतन ठाकुरगंज हॉस्पिटल में सुरक्षा बलों की तैनात किया गया था.

लिखित शिकायत मिलने पर की जाएगी कठोर कार्रवाई

इस मामले में एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. घटना दुखद हैं पीड़ित परिजनों द्वारा लिखित शिकायत की जाती है तो लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर ठोस कार्रवाई की जाएगी. बताते चले पीड़ित परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम न कराने के आग्रह पर शव परिजनों के हवाले किया गया है. संध्या समय तक पीड़ित परिजनों द्वारा कोई लिखित शिकायत नहीं की गई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel