किशनगंज.
सदर थाना क्षेत्र के मैदा गांव की महिला रूपा राय ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. मामले में पीड़िता के बयान पर शुक्रवार को सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार महिला की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व बंगाल के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के युवक से हुई थी. कुछ दिनों बाद पति और ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. दहेज स्वरूप पांच लाख रुपये की मांग की गई. इस बीच फरवरी माह में ससुराल के लोगों ने महिला के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया. मामले को लेकर पंचायती भी हुई, लेकिन पंचायती में ससुराल पक्ष के लोग नहीं पहुंचे. इसके बाद पीड़ित महिला न्याय की गुहार लगाने सदर थाना पहुंची. पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया और पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू की गई. सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

