किशनगंज. जिले में रविवार शाम चांद का दीदार हो गया. आज ईद मनायी जाएगी. शाम को ईद के ईद को लेकर रविवार देर रात तक जिले के बाजारों में रौनक देखने को मिली. शहर के नेमचंद रोड, गुदरी बाजार, फल चौक, सौदागर पट्टी रोड, चूड़ीपट्टी, पश्चिम के पाली के बाजार में देर रात तक चहल -पहल का माहौल देखा गया. यहां लोग देर रात तक खरीदारी करते नजर आये. खाने-पीने के भी स्टॉल देर रात तक खुले रहे. ईद को लेकर मुख्यालय में जमकर खरीदारी हो रही है. ईद की तैयारियां पूरी करने में लोग जुट गए हैं. बाजारों में रौनक देखी जा रही है. कपड़े हो या फिर मिठाईयां, लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. ईद का उत्साह लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. बच्चे टोपी तो महिलाएं रंग-बिरंगी चूड़ियां, कपड़े खरीदने में जुटीं हैं. बाजार में तरह-तरह के खाने-पीने के चीजों की दुकानों पर लोग खरीदारी कर रहे हैं. कपड़े की दुकानों, रेडीमेड कपड़ों, जूतों के साथ-साथ टोपी और इत्र की दुकानों पर देर तक भीड़ देखी गयी. ईद में सेवई का खास महत्व है. इस लिए दुकानों पर तरह की सेवईयां भी देखी जा रही है, जहां लोग खरीदारी करते दिखे. बाजार में भी ईद की रौनक दिखाई पड़ रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है