24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बहादुरगंज-दिघलबैंक की मुख्य मार्ग पर जल जमाव से राहगगीरों को हो रही परेशानी

अहले सुबह तकरीबन 4 बजे गरज के साथ महज एक घंटे बारिश हुई कि शहर के बीचोबीच बहादुरगंज-दिघलबैंक मुख्य मार्ग पर हरिनगर चौक समीप एक फिट तक जलजमाव हो गया.

बहादुरगंज. मंगलवार की अहले सुबह तकरीबन 4 बजे गरज के साथ महज एक घंटे बारिश हुई कि शहर के बीचोबीच बहादुरगंज-दिघलबैंक मुख्य मार्ग पर हरिनगर चौक समीप एक फिट तक जलजमाव हो गया. लगभग 100 फिट लंबी दूरी तक सड़क तालाब की भांति परिलक्षित होने लगा. इस बीच दिन भर आम राहगीर व आसपास के लोग इस भारी जल जमाव को किसी तरह इस पार उस पार उतरते रहे. दरअसल बहादुरगंज शहर के इस मुख्य सड़क पर बीएसआरडीसी द्वारा बीते कई महीनों से मंथर गति में सड़क व नाला निर्माण का कार्य किया जा रहा है. इस बीच नप प्रशासन की तरफ से तत्काल राहत का कार्य तो किया जाता है. परंतु बीएसआरडीसी द्वारा शहरी क्षेत्र में अबतक नाला निर्माण कार्य नहीं करवाये जाने से मामूली बरसात के साथ ही यहां जलमग्न का नजारा तैयार हो जाता है. जिसका खामियाजा शहरवासियों या फिर यहां से गुजरने वाले वाहन सवारों एवं आम राहगीरों तक को भुगतना पड़ रहा है. संबंधित वार्ड के नगर पार्षद बंटी सिन्हा ने परिस्थिति पर अफसोस जाहिर करते हुए बताया कि जलजमाव को लेकर बरसात से पहले यहां पर जल निकासी की दिशा नाला निर्माण कार्य नहीं होता है तो परिस्थिति इससे भी विकट हो सकती है. पार्षद ने जिलाधिकारी का ध्यान मुख्य मार्ग पर शहर के बीचोबीच इस तरह बन रहे जलजमाव की तरफ आकृष्ट करवाते हुए यथोचित प्रशासनिक पहल का आग्रह किया है. ताकि शहर के आमजनों एवं राहगीरों को विकट समस्या से निजात मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel