18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश के बाद घरों में घुसा पानी, भड़के लोगों ने एनएच 327 ई किया जाम

प्रखंड क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से कई गांव जलमग्न हो गए. जल निकासी नहीं होने के कारण ठाकुरगंज शहर से सटे जामीनीगुड़ी गांव के सैकड़ों परिवारों के घरों में पानी भर गया है

ठाकुरगंज. प्रखंड क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से कई गांव जलमग्न हो गए. जल निकासी नहीं होने के कारण ठाकुरगंज शहर से सटे जामीनीगुड़ी गांव के सैकड़ों परिवारों के घरों में पानी भर गया है. रविवार दिन भर प्रभावित रहे ग्रामीणों ने शाम होते ही जल निकासी के प्रति प्रशासन पर गंभीर नहीं होने का आरोप लगाते हुए एनएच जाम कर दिया. एनएच 327 ई जाम होते ही दोनों ओर लंबी कतारें लग गयी. बताते चले बीती रात इलाके में हुई मुसलाधार वर्षा के कारण जामनीगुडी गांव में बारिश का पानी जम गया. बारिश का पानी खेतों और रास्तों से होते हुए पूरे गांव में फैल गया है. ग्रामीणों का आरोप है की एनएच के निर्माण के समय सड़क पर बने कलवर्ट को तोड़ दिया गया और जल निकासी हमेशा के लिए अवरुद्ध की गई इसी कारण जल निकासी की व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई है. वहीं घरों में पानी घुसने से बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं की दिनचर्या बाधित हो गई है. खेती-किसानी प्रभावित हुई है. बिजली की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सोहेल उर्फ राजा, वार्ड सदस्य जबीर आलम और शाहिद आलम ने बताया की ग्रामीणों की समस्याएं गंभीर हैं. प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए. वहीं विधायक सउद आलम ने भी गाव का दौरा किया. शाम तक समस्या का निराकरण नहीं होने से गुस्साए लोगो ने धर्मकाटा के पास एनएच जाम कर दिया जिससे दोनों तरफ लम्बी जाम लग गई. जाम छुड़ाने के लिए बीडीओ अहमर अब्दाली ,सीओ मृत्यंजय कुमार ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी,कुर्लीकोट अभिषेक कुमार ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. एनएचएआई के अधिकारियों से बात करने और जल्द ही मामले के निवारण के बाद जाम खत्म हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel