पहाड़कट्टा
पोठिया प्रखंड के मिर्जापुर पंचायत अंतर्गत कटहलडांगी के ग्रामीणों ने फाला पावर हॉउस के जेई राजकुमार पर अपशब्द कहकर अपमानित करने का आरोप लगाया है. दरअसल रविवार को कटहलडांगी आदिवासी टोला में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग जाने से कई घरों में शार्ट सर्किट के बाद धुंआ निकलने लगा. जिसके बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था. मिर्जापुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य राजेश किस्कू ने बताया कि संबंधित विद्युत जेई राजकुमार को ग्रामीणों ने घटना की सूचना फोन से दी. लेकिन जेई ने अपशब्द का प्रयोग करते हुए कहा कि जाओ मर जाओ लाइन अभी ठीक नहीं होगा. पंसस राजेश किस्कू ने बताया कि हमें आदिवासी समुदाय का समझ कर जेई ने अपमानित किया है. स्थानीय ग्रामीण ज्योतिष हांसदा, प्रसाद बास्की, दिनेश टुडू, लखन किस्कू ने बताया कि गांव में बिजली की समस्या होने पर पहले लोग मिस्त्री को फोन करते थे. लेकिन मिस्त्री के द्वारा फोन रिसीव नहीं किया जाता है. इस लिए ग्रामीणों ने जानमाल की सुरक्षा के मद्देनजर फाला के विद्युत कनीय अभियंता राजकुमार को फोन लगाया था. हम ग्रामीणों को जेई राजकुमार ने फोन पर किया. ग्रामीणों ने बताया कि घंटो बीत जाने के बाद भी कोई मिस्त्री नहीं पहुंचा है. गनीमत रहा की रविवार को बारिश के कारण गांव के कच्चे मकानों में आग नहीं लगा. बरहाल, आदिवासी टोले के ग्रामीणों ने विद्युत जेई राजकुमार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. ईधर घटना की सूचना पर जिला परिषद सदस्य निरंजन राय मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की समस्या को लेकर अधिकारियों से वार्ता की और लोगों को समझा-बुझा कर शांत करवाया.क्या कहते है जेई
इस संबंध में जेई राजकुमार ने कहा कि गाली-गलौज का आरोप बेबुनियाद है. अपशब्द किसी से नहीं कहा गया है. खराब ट्रांसफार्मर को ठीक करने के लिए मिस्त्री भेजा जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

