किशनगंज. सदर थाना क्षेत्र के मिलन पल्ली कजलामनी में शुक्रवार की शाम 42 वर्षीय सौरभ चौधरी की मौत के मामले में सदर थाने में यूडी केस दर्ज करवाया गया है. मृतक सौरभ चौधरी 42 वर्ष का शव शुक्रवार की शाम को कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला था. मृतक की पत्नी अपने ऑफिस में थी और उन्हें बेटे ने फोन कर बताया था क पापा ने गेट बंद कर लिया है. जिसके बाद जब वो घर पहुंची तो पति का शव फंदे से लटका हुआ मिला. पुलिस प्रथमदृष्ट्या आत्महत्या की बिंदु पर घटना की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है