किशनगंज. शहर के खगड़ा के पास गुलगुला चौक पर सदर थाना की पुलिस ने 20 ग्राम स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपित जाहिद आलम व तौहीद आलम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र के पटुआ बनबाड़ी के रहने वाला है. दरअसल, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक अंकित सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम गुलगुला चौक के पास वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी बंगाल की ओर से दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर आते दिखे. पुलिस की गाड़ी देखकर दोनों अपनी बाइक छोड़कर भागने लगे. पुलिस टीम ने खदेड़ कर दोनों को मक्का के खेत से पकड़ लिया. स्मैक पकड़े गए युवक जाहिद के पास मिली थी. मामले में पकड़े गए आरोपितों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. पूछताछ में जाहिद ने पुलिस को बताया कि उसके पास स्मैक थी इसलिए वह भाग रहा था. पकड़े गए आरोपी तौहीद ने पुलिस को बताया कि वह स्मैक की डिलीवरी में मदद कर रहा था जिसके लिए जाहिद ने उसे दो हजार रुपये देने का वादा किया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

