पहाड़कट्टा. पोठिया पुलिस ने रविवार को दो फरार लोगों को गिरफ्तार किया, जिनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था, उन्हें जेल भेज दिया. गिरफ्तार किये गये लोगों की पहचान नौकाटा गांव के रहने वाले गुलजार के बेटे तासीर व कुसियारी पंचायत के निमलगांव गांव के रहने वाले सिफाद अली के बेटे तंबरुल के रूप में हुई है. कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था. पुलिस लंबे समय से उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही थी. वारंटी बिहार, दिल्ली व मुम्बई में अपना ठिकाना बदल रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों वारंटियों की गिरफ्तारी की है. गिरफ्तार वारंटियों की चिकित्सीय जांच के बाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया. थानाध्यक्ष अंजय अमन ने बताया कि लंबित कांडो में फरार आरोपितों व वारंटियों की सूची तैयार की गयी है. अभियान चलाकर उसकी गिरफ्तारी की जा रही है. जो भी पेशेवर अपराधी जमानत पर छूट कर बाहर है. उसकी गतिविधियों पर पुलिस पैनी नजर रख रही है. सीमावर्ती पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर, रामगंज, चोपड़ा व सोनापुर से आने वाले सभी वाहनों की नियमित जांच की जा रही है. गश्ती दल को प्रतिबंधित शराब पर विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिये गये हैं. गिरफ्तारी अभियान में थानाध्यक्ष अंजय अमन, अपर थानाध्यक्ष महेश कुमार, एसआइ अखिलेश कुमार, एसआइ सुजीत कुमार, एसआइ विकास कुमार, एसआइ हलधर यादव आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

