पहाड़कट्टा पोठिया थाना पुलिस ने रविवार संध्या को थाना क्षेत्र के टीपीझाड़ी चौक के समीप दो युवकों को 38.41 ग्राम स्मैक के साथ दो मोटरसाइकिल व एक मोबाइल सहित धर दबोचा है. पोठिया थाना अध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर अंजय अमान के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी. आरोपित युवकों की पहचान शहारुल (26 वर्ष) पिता जोहर आलम पंचायत पनासी थाना पहाड़कट्टा जबकि दूसरा आरोपित युवक अभय सिंघो (23 वर्ष) पिता द्वजेंद्र नाथ सिंघो निवासी आम बगान कालोनी थाना इस्लामपुर जिला उत्तर दिनाजपुर पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है. पकड़े गए दोनों युवकों से पुलिस ने एक एंड्रायड मोबाइल व 3680 रुपए नकद भी बरामद किया है. दो युवक जो अलग -अलग दो बाइक से पश्चिम बंगाल स्थित इस्लामपुर की ओर से पोठिया की तरफ आ रहा था. गश्ती के दौरान रविवार को पुलिस ने दोनों युवकों की संदिग्ध स्थिति को देखते हुए मोटरसाइकिल को रोककर युवक की तलाशी ली. तलाशी के दौरान उसकी जेब से एक काले पॉलिथीन की कैरीबेग में लपेटा हुआ स्मैक जैसा पदार्थ जिसका वजन 38.41 ग्राम तो वहीं एक सफेद पॉलिथीन की छोटी लिफाफ नुमा पीकेड में सफेद दाना एमडी जिसका वजन 1.66 ग्राम मादक पदार्थ सहित एक एंड्रेड मोबाइल तथा 3680 रुपए नगद बरामद कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की. थाना अध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया की गिरफ्तार आरोपी युवकों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

