ठाकुरगंज. शहरी क्षेत्र में नाली की समस्या का निदान मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना से होगा. इस योजना के तहत साढ़े 9 करोड़ की लागत से नगर में दो नालियों का निर्माण होगा. मुख्य पार्षद सिकन्दर पटेल ने बताया की चयनित योजनाओं के पूर्ण होने के बाद नगर से जल निकासी की समस्या का पूर्ण समाधान हो जाएगा. उन्होंने बताया की नगर पंचायत क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए डीएम विकास राज ने ठाकुरगंज के लिए दो योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति दी है. उन्होंने बताया इन दो योजनाओं में पहली जुबली चौक से जलेबियामोड़ तक सड़क के दोनों किनारे नाली बनेगी, यह योजना 4 करोड़ 65 लाख की लागत से पूर्ण होगी. जबकि दूसरी योजना के तहत मुख्य सड़क पर थाना चोक से पेट्रोल पंप तक केटीटीजी सड़क के दोनों तरफ बनने वाली नाली पर 4 करोड़ 85 लाख की लागत आएगी. मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल ने बताया कि दोनों कार्य बुडको के माध्यम से होंगे. उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत चयनित व स्वीकृत ये दोनों योजनाएं जनहित में उपयोगी साबित होंगी. इन योजनाओं को संचालन समिति से अनुमति मिल चुकी है. योजनाओं का क्रियान्वयन बुड्को की ओर से किया जाएगा. तकनीकी प्रक्रिया एवं प्रावधान के तहत निविदा निकाली जाएगी और इसके बाद कार्य शुरू किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है