पोठिया. पोठिया थाना क्षेत्र की उदगारा पंचायत अंतर्गत खुरी धनतोला गांव में नाले के पानी की निकासी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. थानाध्यक्ष अंजय अमन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. घटना गुरुवार की सुबह की है. मारपीट में अनवरी खातून पति मंसूर आलम को गंभीर चोट लगी है. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अंजय अमन ने बताया कि पुलिस कांड संख्या 82/25 दर्ज करते हुए नामजद आरोपित हमीद और हबीब दोनों पिता अलीमुद्दीन ग्राम धनतोला को गिरफ्तार किया है. जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

