ठाकुरगंज डूआर्स इलाके में हुई भारी बारिश का असर ट्रेन परिचालन पर भी पड़ा है. जानकारी के अनुसार अलीपुरद्वार रेल मंडल के बानरहाट और कैरन सेक्शन में भारी बारिश और जलभराव को देखते हुए, कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन कर दिया गया है. अलीपुरद्वार से दिल्ली के बीच चलने वाली 13149अप महानंदा एक्सप्रेस को अलीपुरद्वार सिलीगुड़ी के बीच डाइवर्ट कर दिया गया है. डाइवर्ट के बाद यह ट्रेन लगभग छह घंटे विलम्ब से चल रही है. वही सियालदाह जाने वाली कंचनकन्या एक्सप्रेस को भी डाइवर्ट किया गया है. यह ट्रेन रिसिद्यूल भी किया गया है. अलीपुरद्वार से दोपहर 3:30 पर खुलने वाली यह ट्रेन अब रात नौ बजे खुलेगी और डाइवर्ट किये गए रूट से ठाकुरगंज पहुंचेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

