12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यातायात नियम के उलंघन करने वालों से वसूला 1.23 लाख रुपये का जुर्माना

यातायात नियमों का पालन कराने के लिए यातायात पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. एक मई से दस मई के बीच जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने के मामले में एक लाख 23 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूला गया है

किशनगंज. यातायात नियमों का पालन कराने के लिए यातायात पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. एक मई से दस मई के बीच जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने के मामले में एक लाख 23 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूला गया है. यातायात थानाध्यक्ष धन प्रसाद ने बताया कि यातायात नियमों का पालन करते हुए हेलमेट लगाकर बाइक चलाएंगे तो दुर्घटना से बचाव होगा. साथ ही यातायात नियमों के तहत ट्रिपल लोडिंग बाइक नहीं चलाएंगे. यातायात थानाध्यक्ष ने कहा कि नियम सबों के लिए एक बराबर है. कोई भी यातायात नियमों का उल्लंघन न करे. वही हाल के दिनों में हुए क्राइम मीटिंग में भी एसपी सागर कुमार ने इससे संबंधित निर्देश सभी थानाध्यक्ष को दिया था. एसपी सागर कुमार ने बताया कि अब यातायात थाने में एआईआर की सुविधा भी हो गई है. जिले में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है. नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूल किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel