ठाकुरगंज. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गलगलिया (ठाकुरगंज )-अररिया रेलखंड को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. 2145 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस रेलखंड पर ठाकुरगंज से अररिया के बीच 12 नए रेलवे स्टेशन और हाल्ट बनाए गए हैं. जिसमे सभी स्थलों पर नए बिल्डिंग का निर्माण हुआ है. इन स्टेशन बिल्डिंग में यात्री सुविधा को देखते हुए महिला और पुरुष का अलग अलग शौचालय , वेटिंग रूम का निर्माण किया गया है लेकिन उद्घाटन के पूर्व ही कई स्टेशनों पर शौचालय के हाल बदहाल है , वोटिंग रम की खिडकियो में लगे शीशे तोड़ दिए गए है. जो स्टेशन आबादी से दूर बनाये गए है. वहां हाल ज्यादा बुरा है. भोगडाबर स्टेशन पर बने दोनों शौचालयों के कमोड को तोड़ दिया गया है, गेट भी टूटे पड़े दिखे. वही वेटिंग रूम में लगे खिडकियों के शीशे भी टूटे पड़े है और तो और स्टेशन पर पानी पीने के लिए लगाये गए नल की टूटीया भी गायब दिखी. सोमवार को इस रेल लाइन पर पहली ट्रेन चलेगी लेकिन स्टेशन पर गंदगियों का अम्बार पड़ा दिखा. मामले में रेलवे सेक्शन इंजीनियर रूपेश कुमार ने बताया की उपरोक्त स्टेशन उन्हें अभी तक हेंडओवर नहीं हुआ है. इसलिए इस मामले में वे कुछ नहीं कह सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

