पोठिया. प्रखंड के टप्पू उर्स के दौरान दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में अब द्वितीय पक्ष के तीन नामजद आरोपितों को पोठिया थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपित कौशर आलम पिता लतिफुरहमान, मो असिरुल पिता मो सफीक, एजाज पिता शाहिद आलम को थानाध्यक्ष अंजय अमन के नेतृत्व में गिरफ्तार किया गया. इससे पहले प्रथम पक्ष के भी तीन नामजद आरोपितों को जेल भेजा गया है. कांड की वादनी माहिनूर पति मो अंसार आलम ने इस कांड में कुल 40 लोगों को नामजद आरोपित बनाया है. सभी पर आरोप है कि टप्पू शरीफ में आयोजित उर्स को भंग करने की नियत से नाजायज मजमा बनाकर पहले लोगों के साथ बुरी तरह मारपीट किया और फिर मजार के पैसों की लूटपाट की. वहीं पहले कांड में भी 34 लोगों को नामजद बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है