किशनगंज. शहर के कदमरसुल में बाबा कमली शाह के दरगाह में आज से तीन दिवसीय उर्स शुरू होगा. किशगनगंज-बहादुरगंज मुख्य सड़क पर स्थित कदमरसूल में बाबा कमली शाह के दरगाह पर उर्स के आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है. इसको लेकर मेला भी लगाया जाता है. मेले में बच्चों के झूले आदि लगाए जाते हैं. बाबा कमली शाह के दरगाह पर जितनी आस्था मुसलमानों की है, उतनी ही आस्था हिन्दुओं की भी है. यहां बाबा कमली शाह सबकी मन्नतें सुनते है. यही कारण है कि प्रत्येक वर्ष यहां पहला बैशाख के दिन से तीन दिवसीय उर्स शुरु हो जाता है जिसमे हिन्दू, सिख, मुस्लिम व सभी समुदाय के लोग पहुंचते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

