पोठिया. थाना क्षेत्र के गलगलिया पुल चौक पर मंगलवार की दोपहर दिनदहाड़े बिजली के खंभे से उपभोक्ताओं के कनेक्शन हेतु लगाये गए एसएमडी बॉक्स को खोलते एक चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा. आरोपित चोर की पहचान अजमत (25 वर्ष) किशनगंज टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहिउद्दीनपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. सूचना पर चिचुवाबाड़ी ओपी प्रभारी मुनी लाल पासवान मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के चुंगल से आरोपित युवक को विधिवत गिरफ्तार कर पोठिया थाना लाया. स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि गलगलिया पुल चौक पर बिजली के खंभे पर बॉक्स को खोलते युवक को देखा गया. जिसके बाद लोगों ने युवक से पूछताछ शुरू कर दी. बता दें कि छत्तरगाछ पावर हाउस के अधीन कार्यरत मानव बल ना होने के कारण लोगों को शंका हुई थी. ग्रामीणों का दावा है कि यह बिजली तार चोर गिरोह का सक्रिय सदस्य है. बरहाल पुलिस आरोपित चोर से पोठिया थाना में पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष अंजय अमन ने बताया कि एक संदिग्ध को चोरी के आरोप में पकड़ा गया है पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है