किशनगंज. ईद पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर जिले के सभी थानाध्यक्षों को सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया गया है. एसपी सागर कुमार ने सभी थानाध्यक्षों से कहा है कि पर्व को लेकर अपने अपने थाना क्षेत्रों में पूरी तरह से सतर्कता बरतेंगे. माहौल बिगाड़ने वालों को पूर्व में ही चिन्हित करेंगे. ऐसे लोगों की पूर्व से ही सूची बनाएंगे. पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर विशेष रूप से चौकसी बरतेंगे. सुरक्षा को लेकर जिले के चिन्हित स्थानों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. एसपी सागर कुमार ने कहा कि जिले में एक हजार से ज्यादा लोगों के विरुद्ध 126 का प्रस्ताव भेजा गया है. इनके बंध पत्र भरे जाने की कार्रवाई जारी है. ऐसेआरोपित जो फरार हैं उनकी गिरफ्तारी का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

