पौआखाली: जिले के सीमावर्ती जियापोखर थाना परिसर में ईद और रामनवमी को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्ध नागरिकों के साथ थानाध्यक्ष बिकास कुमार ने शनिवार को शांति समिति की बैठक की. बैठक में थानाध्यक्ष ने सभी लोगों से आपसी प्रेम और सद्भावपूर्वक पर्व मनाने की अपील करते हुए कहा है कि जान बूझकर अशांति और सद्भावना को ठेस पहुंचाने वालों की खैर नहीं होगी. सभी ईदगाहों में जहां भी नमाज अदा की जाएगी वहां वहां दंडाधिकारी और पर्याप्त बल के साथ पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे. उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से पर्व त्योहार को संपन्न कराने के लिए सभी लोगों से सहयोग की अपील की है. थानाध्यक्ष को बताया गया कि डोरिया पुल के समीप वार्ड नंबर चार में, वार्ड पांच में जियापोखर हाट के समीप ईदगाह में, वार्ड आठ में जियापोखर, वार्ड नौ के बंदरझूला में आंगनबाड़ी केंद्र से पूरब में और मदरसा परिसर में, वार्ड तेरह में सलमुद्दीन के घर के पास, वार्ड चौदह में मिर्चान बस्ती टावर के पास, खोखो बस्ती, राजागांव में अख्तर के घर के पास, खोखो बस्ती में तौहीद के घर के पास, वार्ड ग्यारह के बंदरझूला में, वार्ड दस के पश्चिम डेरामारी में, वार्ड सात में भेंडरानी स्कूल के समीप, हाड़ीपाड़ा गिल्हाबाड़ी आदि स्थानों में ईद की नमाज पढ़ी जाएगी. बैठक में मुख्य रूप से मुखिया इकरामुल हक, पूर्व मुखिया साबिर, दरप लाल सिंह, आलम, पैक्स चेयरमैन अजीमुद्दीन, वार्ड सदस्य श्रवण कुमार सिंह, पंसस सिमाजुद्दिन, सरपंच मलिनगांव अशफाक आलम, पूर्व सरपंच बंदरझूला तैयब आलम, सुरेश साह समेत आदि नागरीकगण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

