23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किशनगंज में मॉक ड्रिल के दौरान पूरी तरह रहा ब्लैक आउट

गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार की तैयारी

किशनगंज. सीमावर्ती किशनगंज जिले में गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार शाम को मॉक ड्रिल किया गया. बुधवार की शाम मॉक ड्रिल को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गयी थी. 6:58 में सायरन बजाया गया और एयर सायरन बजते ही संध्या 7 बजे से लेकर संध्या सात बजकर 10 मिनट तक पूरी तरह ब्लैक आउट कर दिया गया. लोगों ने अपने घरों में, अपने मोहल्ले में, सड़कों पर किसी भी प्रकार की रोशनी का प्रयोग नहीं किया, ताकि किसी भी प्रकार का कोई रोशनी न हो. वहीं डीएम विशाल राज और एसपी सागर कुमार खुद मॉक ड्रिल का निरीक्षण कर रहे थे. वहीं लोगों में इसे लेकर काफी उत्साह देखा गया. शहर के गांधी चौक, सुभाषपल्ली चौक, पश्चिमपाली चौक सहित कई जगहों पर ब्लैक आउट से पहले लोग चौक-चौराहो पर जमा हो गये और ब्लैकआउट होते ही हिंदुस्तान जिंदाबाद और भारतीय सेना के जयकारे लगाने लगे. लोगों ने बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर जो स्ट्राइक की है, उससे हम सभी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. हम हर कदम पर सरकार के साथ खड़े हैं.

कहां-कहां बजा सायरन

मॉक ड्रिल के दौरान बैंक, कई जगहों पर बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान, प्रशासन और पुलिस की गाड़ियां सहित कई जगहों पर सायरन बजा.

मॉक ड्रिल को लेकर एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ की थी बैठक

मॉक ड्रिल को लेकर एसपी सागर कुमार ने बुधवार को सदर थाने में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी. बैठक में मॉक ड्रिल को लेकर कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया था. मॉक ड्रिल को लेकर की गयी व्यवस्था पर चर्चा की गयी था. इसमें मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को एसपी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये थे. मॉक ड्रिल को लेकर कहां कहां पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. किस किस स्थान में सायरन लगाये जाएंगे यह भी चर्चा की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel