किशनगंज.
शहर के खगडा हवाई अड्डा के पास काली मंदिर में शुक्रवार की रात्रि को मंदिर के गेट का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मंदिर की देखभाल करने वाले शुक्रवार की शाम को मंदिर के गेट में ताला लगाकर चले गए. जब शनिवार की सुबह मंदिर आए तो देखा मंदिर के गेट का ताला टूटा हुआ था. मंदिर से सोने का मनटिका व नथ की चोरी कर ली गई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

