टेढ़ागाछ. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत टेढ़ागाछ से लोधाबाड़ी को जोड़ने वाली मुख्यमंत्री सड़क रेतुआ नदी के कटाव की चपेट में आ गई है. विगत वर्ष डीबी कंस्ट्रक्शन द्वारा निर्मित यह सड़क लगातार नदी के पानी के उतार-चढ़ाव से क्षतिग्रस्त हो रही है. लोधाबाड़ी गांव के समीप कटाव इतनी तेजी से हो रहा है कि शाम तक पूरा रास्ता नदी में समा जाने की आशंका जताई जा रही है. एआइएमआइएम प्रखंड अध्यक्ष राहत हुसैन ने बताया कि यह सड़क दक्षिणी बेल्ट के दर्जनों पंचायतों को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है. उन्होंने आरोप लगाया कि संबंधित विभाग को कई बार दूरभाष पर अवगत कराने के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. उन्होंने मामले में ठोस कदम उठाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

