विंटर मेंटेनेंस को लेकर 132/33 केवी ग्रिड उपकेंद्र में चलेगा मरम्मत का कार्य, कई फीडर रहेंगे प्रभावित
किशनगंज. शहर सहित जिले के कई प्रखंडों में आगामी 12 जनवरी को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. यह जानकारी विद्युत विभाग के सहायक कार्यपालक अभियंता विश्वजीत कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि 132/33 केवी ग्रिड उपकेंद्र, किशनगंज में विंटर मेंटेनेंस (शीतकालीन रखरखाव) का महत्वपूर्ण कार्य किया जाना है.सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक बंद रहेगी बिजली
सहायक कार्यपालक अभियंता ने बताया कि मेंटेनेंस का कार्य 12 जनवरी को सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर दो बजे तक चलेगा. इस दौरान ग्रिड से जुड़े विभिन्न फीडरों की बिजली पूरी तरह से बंद रखी जाएगी. विभाग द्वारा यह कार्य विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने और भविष्य में तकनीकी खराबी से बचने के उद्देश्य से किया जा रहा है.मेंटेनेंस कार्य के कारण मुख्य रूप से 33 केवी ठाकुरगंज, 33 केवी पश्चिमपाली, 33 केवी पूरबपाली, बहादुरगंज फीडर, पोठिया फीडर की विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी. अभियंता विश्वजीत कुमार ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे बिजली कटौती को ध्यान में रखते हुए अपने आवश्यक कार्य समय से पूर्व निपटा लें. उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि जैसे ही मेंटेनेंस का कार्य पूरा होगा, निर्धारित समय के भीतर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

