कोचाधामन. कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र की सुंदरबारी पंचायत स्थित किसान कॉलेज सुंदबारी मैदान में कांग्रेस के राजसभा सांसद इमरान प्रताप गढ़ी ने महागठबंधन के प्रत्याशी मुजाहिद आलम के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं देख रहा हूं कुछ बरसाती मेढक आया हुआ है और कहता है जो राजद व कांग्रेस को वोट देगा वो फिरोन व नमरूद है. उन्होंने एआइएमआइएम सुप्रीमो असुद्दीन ओवैसी पर तंज कसते हुए कहा कि जनाब आंध्रा के जुबली हिल में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी नवीन कुमार यादव के लिए वोट मांग रहे हैं. वहां भी 11 नवंबर को चुनाव होना है. यहां आकर कांग्रेस और राजद के प्रत्याशी के खिलाफ कौमी मिल्लत की बात कर रहे हैं. असल में वे अपनी सल्तनत को बचाने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि जब यह सरकार सदन में वक्फ बिल को पास कर रहे थे, तब इसके खिलाफ 225 वोट पड़े थे. जबकि संसद में 25 मुस्लिम सांसद हैं. यह बांकी कौन लोग थे, यही सोनिया गांधी और राहुल गांधी जैसे गैर मुस्लिम सांसद थे. उन्होंने कहा कि सूरजापुरी लाल को कोई बाहरी आकर गाली दे, यह सीमांचलवासी कतई बर्दाश्त नही करेंगे. आपके बेटे को बहार से आकर कर लोग भद्दी- भद्दी गालियां देंगे. तुम्हारी शेरवानी तुम्हें मुबारक हमारी लूंगी हमें मुबारक, तेरी बिरयानी तुम्हें मुबारक मेरा पंता भात हमें मुबारक. उन्होंने कहा कि ऐसे गलीबाजों को आप वोट की चोट से जवाब दें तथा जमकर मास्टर मुजाहिद आलम के चुनाव चिह्न लालटेन छाप पर अपना बटन दवाएं. उन्होंने कहा कि मास्टर मुजाहिद आलम ऐसी शख्सियत हैं, जो हमेशा आपके सुख-दुःख में खड़े रहते हैं. मैंने इस शख्स को वक्फ बिल को लेकर सुप्रीम कोर्ट की सीढ़ियों पर देखा है, जो वक्फ बिल के खिलाफ लड़ा है. इसके अलावा विधान पार्षद कारी शोएब, असम प्रभारी असलम अलीग ने महागठबंधन के एजेंडा को बताते हुए चुनावी सभा को संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

