किशनगंज. शहर के मुख्य बस स्टैंड परिसर में इन दिनों गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिससे यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय दुकानदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्टैंड के विभिन्न हिस्सों, विशेषकर दुकानों के आसपास कूड़ा-कचरा फैला रहने के कारण संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है. स्थानीय दुकानदारों ने नगर परिषद प्रशासन से बस स्टैंड की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने की मांग की है. दुकानदारों का कहना है कि सामान्य दिनों में तो गंदगी से परेशानी होती ही है, लेकिन बरसात के दिनों में स्थिति और भी भयावह हो जाती है. जलजमाव व कूड़ा मिलने से पूरा परिसर कीचड़ व दुर्गंध से भर जाता है, जिससे वहां खड़ा होना भी मुश्किल हो जाता है. गंदगी के कारण स्टैंड आने वाले यात्रियों की संख्या पर भी असर पड़ता है और दुकानदारी प्रभावित होती है. स्टैंड परिसर में स्थित दुकानों को चलाने वाले लोगों ने बताया कि कूड़ा निस्तारण की सही व्यवस्था न होने के कारण कुछ लोग खुले में ही कचरा फेंक देते हैं. उन्होंने नगर परिषद से आग्रह किया है कि बस स्टैंड को साफ-सुथरा रखने के लिए विशेष सफाई अभियान चलाया जाये व डस्टबिन की पर्याप्त व्यवस्था की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

