23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद व विधायक ने तैयबपुर-सोनापुर पथ पर पुल का किया शिलान्यास

कांग्रेस सांसद डॉ मो जावेद आजाद एवं स्थानीय कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन ने संयुक्त रूप से 36 मीटर लंबे पुल का शिलान्यास फीता काट कर किया.

किशनगंज.प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत (फेज-थ्री) अंतर्गत पोठिया प्रखंड के तैयबपुर सोनापुर मुख्य सड़क मार्ग पर काटकुंआ चौक के समीप सोमवार को कांग्रेस सांसद डॉ मो जावेद आजाद एवं स्थानीय कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन ने संयुक्त रूप से 36 मीटर लंबे पुल का शिलान्यास फीता काट कर किया. शिलान्यास कार्यक्रम में सांसद डॉ मो जावेद आजाद ने कहा कि इस पुल का निर्माण होने से राहगीरों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी. करोड़ों की लागत से निर्माणाधीन पुल का निर्माण कार्य होने से दूसरी ओर इस इलाके में जल जमाव की समस्या भी दूर होगी. उन्होंने कहा कि पुल का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो इसका ध्यान यहां के लोगों को रखना है. स्टीमेट के मुताबिक कार्य की जाय. कार्य की गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन पुल में यदि घटिया मेटेरियल का उपयोग होता है, तो यहां के लोग इसकी लिखित शिकायत सांसद,विधायक या जिला पदाधिकारी से करें. सांसद डॉ मो जावेद के कहा कि देवीचौक – सोनापुर मुख्यपथ के निर्माण को लेकर भी संंबंधित विभाग को कई बार कहा गया था. हालांकि पुल का निर्माण कार्य तो शुरू हो गया है, लेकिन इस जर्जर सड़क का भी काम जल्द शुरू किया जाएगा. इस संबंध में विभाग को कहा गया है. वहीं विधायक इजहारुल हुसैन ने भी लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य किए जा रहे है. मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष इमाम अली चिंटू, युवा जिलाध्यक्ष मो आजाद साहिल, सरफराज खान, प्रखंड अध्यक्ष इनामुल हक, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मासूम रजा, सुफियान आलम, मुखिया मो मरगूब आलम सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें