पंचायत सरकार भवन व बायपास सड़क निर्माण का निरीक्षण, गुणवत्ता में कोताही पर दिए कड़े निर्देश
ठाकुरगंज. सरकारी विकासात्मक योजनाओं की प्रगति व उनकी गुणवत्ता की जांच को लेकर शनिवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) प्रदीप कुमार झा व अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) अनिकेत कुमार ने प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों का सघन दौरा किया. अधिकारियों ने निर्माण कार्यों की जमीनी स्थिति को देखते हुए संबंधित पदाधिकारियों को योजनाओं को समय सीमा के भीतर व मानक के अनुरूप पूर्ण करने के कड़े निर्देश दिये.पंचायत सरकार भवन व खेल मैदान का लिया जायजा
भ्रमण के दौरान अधिकारियों ने ग्रामीण विकास विभाग के तहत निर्मित किए जा रहे खेल मैदान व भोगडाबर पंचायत सरकार भवन का अवलोकन किया. उन्होंने भवन निर्माण की फिनिशिंग व उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. इसके बाद जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत निर्मित पोखर का निरीक्षण किया गया. डीडीसी ने जल संरक्षण एवं पर्यावरण संतुलन को लेकर किए जा रहे प्रयासों को और बेहतर बनाने की बात कही.बायपास निर्माण में तेजी लाने के निर्देश
अधिकारियों ने बहुप्रतीक्षित ठाकुरगंज बायपास सड़क निर्माण कार्य का भी बारीकी से निरीक्षण किया. उन्होंने कार्य की गति व सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा. ताकि स्थानीय लोगों को जल्द ही सुलभ यातायात का लाभ मिल सके. इसके साथ ही उन्होंने किसानों के लिए आयोजित ”फार्मर रजिस्ट्री कैंप” का भी जायजा लिया. अधिकारियों ने निर्देश दिया कि पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी, सरल व समयबद्ध होनी चाहिये. ताकि किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में कोई परेशानी न हो. निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली, अंचल अधिकारी मृत्युंजय कुमार, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी सुप्रिया कुमारी सहित कई अन्य विभागीय कर्मी व तकनीकी सहायक उपस्थित थे. अधिकारियों के इस सघन दौरे से विकास कार्यों में जुटे संवेदकों और कर्मियों के बीच हड़कंप की स्थिति रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

