किशनगंज में सामाजिक सुरक्षा पेंशन का डीबीटी से भुगतान, 1.64 लाख लाभुकों को मिला लाभ
प्रतिनिधि, किशनगंजजिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, किशनगंज द्वारा आज सम्राट अशोक भवन, खगड़ा में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़े लाभुकों को सम्मानित करने और प्रत्यक्ष लाभ अंतरण प्रणाली के माध्यम से पेंशन राशि का वितरण किया गया. इस अवसर पर कुल 520 लाभुक उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री का स्पष्ट संदेश है कि ””समाज के अंतिम पंक्ति तक बैठे व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए. इस अवसर पर अठारह करोड़ उन्नीस लाख सैंतीस हजार नौ सौ रुपये) का भुगतान किया गया. यह राशि सीधे करीब एक लाख 64 हजार लाभुकों के बैंक खातों में हस्तांतरित की गई. डीबीटी प्रणाली ने न केवल भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया है, बल्कि यह सुनिश्चित किया है कि लाभुकों को समय पर और पूर्ण राशि सीधे उनके खाते में प्राप्त हो. गत माह पेंशनधारियों की संख्या 1,62,649 थी, जबकि इस माह यह बढ़कर 1,64,068 हो गई है.
इस अवसर पर जिलाधिकारी किशनगंज विशाल राज ने लाभुकों को संबोधित करते हुए कहा मुख्यमंत्री जी की दूरदृष्टि और राज्य सरकार की प्रतिबद्धता के कारण आज लाखों लाभुकों तक पेंशन योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है. मेरा दृढ़ संकल्प है कि किशनगंज के सभी पात्र लाभुकों को योजनाओं का लाभ दिलाना मेरा संकल्प है. उन्होंने आगे कहा कि प्रशासन की कोशिश है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रह जाए. इसके लिए प्रचार-प्रसार अभियान, कैम्पों का आयोजन तथा डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से आवेदन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.इस कार्यक्रम में सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा आलोक कुमार भारती ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा योजनाएं केवल वित्तीय सहयोग तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये लाभुकों के जीवन में आत्मसम्मान और गरिमा का भाव जगाने का कार्य करती हैं. विभाग द्वारा डिजिटल प्लेटफॉर्म, कैंप आधारित पंजीकरण और पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक लाभुकों को जोड़ा जा रहा है. पेशन की राशि 1100 होेने के बाद से वृद्धजन अब आत्मसम्मान के साथ जीवन जी पा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने हाल ही में अपने संदेश में स्पष्ट किया है कि सामाजिक सुरक्षा योजनाएं राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल हैं.
विशेष उपस्थितिः
इस अवसर पर जिला प्रशासन एवं सामाजिक सुरक्षा कोषांग के कई अधिकारी एवं कर्मी भी उपस्थित थे. इनमें प्रमुख रूप से सीपीओ विकास कुमार, पंकज सिन्हा (नज़ीर), उमाकांत मंडल, प्रियव्रत (डाटा एंट्री ऑपरेटर), अजय कुमार, सुमित कुमार (कार्यपालक सहायक), बाल संरक्षण कार्यालय एवं बुनियाद केंद्र, किशनगंज के अन्य सभी कर्मी. इन सभी अधिकारियों एवं कर्मियों ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनकी उपस्थिति ने यह दर्शाया कि सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में टीमवर्क और सामूहिक प्रयास कितने आवश्यक हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

