किशनगंज. सदर प्रखंड की पिछला पंचायत के पतलवा गांव में नूरी बेगम हत्याकांड में आरोपित को शनिवार को जेल भेज दिया गया. मामले में शुक्रवार को मोहम्मदपुर गांव के युवक मोहम्मद बुद्धू ने थाने में आत्मसमर्पण किया था. आरोपित युवक मोहम्मद बुद्धू पिछला पंचायत के मोहम्मदपुर का रहने वाला है. उसने महिला की हत्या कर शव दफनाए जाने की बात कही थी. शुक्रवार को आरोपित युवक मोहम्मद बुद्धू अचानक सदर थाना पहुंच गया और पुलिस के समक्ष अपने को सरेंडर कर दिया था. यहां बता दें की 26 मार्च को मृतका नूरी बेगम का शव पिछला पंचायत के पतलवा गांव में मक्के के खेत से बरामद किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

